क्षत्रिय महासभा ने धूमधाम से मनाई मिहिर भोज प्रतिहार की जयंती

0 58

फर्रूखाबाद– अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मैं छत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार (परिहार )की जयंती जिला अध्यक्ष ने बढ़पुर स्थित विकासनगर कार्यालय पर धूमधाम से मनाई।

आए हुए सभी लोगों ने उनके चित्र पर माला पहनाकर व पुष्प अर्पित किए बढ़ापुर स्थित विकासनगर में संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय पर छत्रिय सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार की जयंती मनाई। जयंती अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौर ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह युवा उनके संगठन से जुड़े हुए हैं और जिस तरह भाई लोग कार्यक्रम में पूरा सहयोग करते हैं। इसके लिए वह सभी युवाओं को धन्यवाद अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा युवाओं को ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कार्यक्रम में आए हुए पदाधिकारियों एवं क्षत्रिय समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को एकत्र रहने की जरूरत है जिससे उनका संगठन भी मजबूत रहेगा।

Related News
1 of 26

उन्होंने सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका शासनकाल 836 ईस्वी से 885 ईस्वी तक चला। उनके साम्राज्य का विस्तार आज के मूलतान से पश्चिम बंगाल व कश्मीर से कर्नाटक तक फैला हुआ है। उनको भगवान राम के भाई लक्ष्मण का वंशज माना जाता है। कार्यक्रम में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह छोटे ने कहा कि हम सभी क्षत्रिय बंधुओं को उनके जीवन से कुछ ना कुछ सीख लेनी चाहिए जिससे हमारा समाज काफी आगे बढ़ेगा कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष अनंत सिंह,जिला महामंत्री बृजेश सिंह परिहार, धर्मेंद्र सिंह चौहान,संगठन मंत्री मलखान सिंह तोपखाना, राजपूताना ग्रुप के संदीप सिंह, जिला अध्यक्ष अवनीश सिंह तोमर, युवा उपाध्यक्ष रोहित राजावत, ऋषभ तोमर, सूरज चौहान, शिवम सहित आधा सैकड़ा युवा व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...