नाले में मछली पकड़ने को डाला था जाल, फंस गया कुछ ऐसा कि भाग खड़े हुए मछुआरे

0 143

बहराइच–जिले के महसी क्षेत्र में स्थित सोतिया नाले में मछली के शिकार के लिए मछुआरों ने जाल लगाया था, लेकिन जाल में मछली की जगह एक मगरमच्छ फंस गया । जाल में मगरमच्छ को फंसा देख मछुवारों ने भाग कर जान बचाई।

मगरमच्छ के जाल में फंसे होने की सूचना वन विभाग को दी गई। तब तक मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनरक्षक केवी सिंह ने मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद बांध कर गाड़ी में लाद लिया । यह नाला काफी गहरा है और बहुत दूर तक फैला है। इसमें और भी मगरमच्छ के होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Related News
1 of 1,456

मौके पर मौजूद मासाडीहा के मछुआरों के सहयोग से वन विभाग की  टीम ने  साथ मिलकर मगरमच्छ को पकड़ कर चहलारी घाट घाघरा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया । ग्रामीणों को इस गहरे नाले में किसी भी तरह से शिकार के लिए मना भी किया ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...