थानेदार बनते ही दारोगा ने किया घिनौना काम, SP ने छीन ली थानेदारी और दे डाली ये सजा…

0 603

यूपी पुलिस को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. घटना अमरोहा जिले की है जहां थानेदार का घूस मांगने का एक ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें..बाहुबली मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्व डिप्टी SP का छलका दर्द- गई नौकरी, जाना पड़ा जेल …

पहली बार बनाया गया था इंचार्ज…

बता दें कि दारोगा हमबीर सिंह को पहली बार थाने का इंचार्ज बनाया गया था. ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबन की कार्रवाई के साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

Daroga

पांच में देख लीजिए अगली बार जो कहेंगे वो होगा

दरअसल थानेदार हमबीर सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी से विवेचना के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. हमबीर सिंह कह रहे हैं कि, जो विवेचना कर रहा है उसे देने हैं तो 10 हजार रुपये करवा दो, बाकी मामला देख लेंगे. जिसपर दूसरी तरफ फोन पर मौजूद व्यक्ति पांच हजार रुपये देने की बात कर रहा है. युवक कह रहा है कि, इस बार पांच में देख लीजिए बाकी अगली बार दूसरे काम में जो भी कहेंगे वो हो जाएगा.

Related News
1 of 852

जब व्यक्ति दारोगा हमबर सिंह से पांच हजार लेने को कहता है तो हमबीर कहते हैं कि, इतने में कुछ नहीं होगा, क्योंकि जो विवेचना कर रहा है वो नहीं मानेगा. जिसपर व्यक्ति कहता है कि, अगर आप कहें तो मैं अपनी जेब से पांच हजार के अलावा दे सकता हूं लेकिन उनसे (तीसरे आदमी) नहीं कहूंगा देने के लिए.

एसपी ने किया निलंबित

दारोगा कई बार कहते हैं कि, पांच हजार में क्या होगा. 10 करवा दो उससे काम हो जाएगा. फिलहाल ये ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानेदार हमबीर सिंह को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें..आधी रात नशे में धुत अजय देवगन की हुई पिटाई ! वायरल वीडियो…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...