इस चर्चित एक्ट्रेस को प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें भेज रहा था यह शख्स, पुलिस से की शिकायत

टीवी के चर्चित शो 'FIR' की 'चंद्रमुखी चौटाला' यानी कविता कौशिक, मुंबई पुलिस से की शिकायत

0 1,103

टीवी के चर्चित शो ‘FIR’ की ‘चंद्रमुखी चौटाला’ यानी actress कविता कौशिक वैसे तो अकसर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ अलग है। कविता कौशिक इस वक्त अपनी उस शिकायत को लेकर चर्चा में हैं, जो उन्होंने मुंबई पुलिस और साइबर पुलिस से की है।

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

सोशल मीडिया गंदी तस्वीरें भेज रहा था शख्स

Kavita Kaushik in...?

दरअसल actress कविता कौशिक ने मुंबई पुलिस से एक ऐसे शख्स की शिकायत की है, जो उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार गंदी हरकतें व अश्लील तस्वीरें भेज रहा था। उन्होंने पुलिस से गुजारिश की है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट करके उस शख्स के खिलाफ अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।

यहा नहीं कविता ने उस शख्स की प्रोफाइल मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच से शेयर की है। उन्होंने बताया है कि शंकर नाम का यह शख्स उन्हें गुप्त रूप से अपने प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें भेज रहा था। इस शख्स का पता लगाने की बातें कहते हुए कविता ने सवाल भी किया है कि सारा जोर औरतों पर ही चलता है क्या?

Related News
1 of 1,073

पुलिस के साथ उद्धाव ठाकरे से भी लगाई गुहार

यही नहीं कविता ने उद्धव ठाकरे और महिला आयोग को भी टैग किया है लिखा है, ‘मुझे उम्मीद है कि इस इंसान को गिरफ्तार करना उतना मुश्किल नहीं होगा।’

वहीं पुलिस की तरफ से भी कविता की शिकायत पर प्रतिक्रिया दी गई है और जल्द ही इस आदमी को पकड़े जाने का भरोसा भी दिलाया है।

Bigg Boss14

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है कविता

गौरतलब है कि actress कविता इस समय टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन का हिस्सा बनने के लिए चर्चाओं में हैं। बताया जा रहा है कि कविता जल्द ही शो में एक प्रतियोगी बनकर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाली हैं।कविता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अलग-अलग सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखा करती हैं।

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...