यूपीः चलती कार में दरिंदगी, इस हाल में मिली युवती

पीड़िता की तहरीर पर लेखपाल व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज

0 555

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में चलती जीप में दरिंदगी (raped) का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में पुंगरी गांव में तैनात लेखपाल के खिलाफ अपहरण और चलती जीप में दुष्कर्म (raped) करने का केस दर्ज किया है।

ये भी पढें..मामूली विवाद में मजदूर की निर्मम हत्या

बता दें कि ये चौकाने वाला वारदात बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव की है। यहां पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह वह अपने दरवाजे पर झाडू लगा रही थी। तभी पुंगरी गांव में तैनात लेखपाल सुशील पटेल दो साथियों के साथ जीप से पहुंचे और उसे जबरन जीप में डालकर ले जाने लगा। इस बीच पीडिता की मां ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रही।

Related News
1 of 794
लेखपाल पर मुकदमा दर्ज…

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपनी तहरीर में कहा कि लेखपाल ने चलती जीप में उससे दरिंदगी (raped) की है। सड़क में बैठे आवारा जानवरों की वजह से जीप के रुकने पर वह कूद कर भाग निकली। युवती के कपड़े फटे थे। पीड़िता की तहरीर के आधार लेखपाल सुशील पटेल और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें..यूपीः अब अंत्येष्टि के लिए सरकार देगी 5000 रुपए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...