Mayor के आवाहन पर लखनऊ ने कुछ ऐसे किया सफाई कर्मियों का धन्यवाद…

0 75

लखनऊ–Mayor संयुक्ता भाटिया की अपील पर लखनऊ शहरवासियों ने स्वच्छता दूतो पर पुष्पार्चन कर, आरती उतार कर, थाली और ताली बजाकर सफाई कर्मचारियों का अभिवादन करते हुए उनका धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें-बहराइच: जिले में कोरोना की दस्तक, लोगों ने मोहल्लों को किया लॉक

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री स्वाति सिंह, विधायक सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, नीरज बोरा, महापौर संयुक्ता भाटिया, पुलिस कमिश्नर श्री सुजीत पांडेय, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चैयरमेन लाल जी निर्मल, सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, नगर आयुक्त , पक्ष विपक्ष सहित समस्त पार्षदों ,विविध संगठनों सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हज़ारो स्वयंसेवको , सामाजिक संस्थाओं सहित लखनऊ की सम्मानित जनता ने अपने द्वार पर स्वच्छता दूतो पर पुष्पार्चन कर आरती उतार कर , ताली बजाकर, फल वितरण कर, अंगवस्त्र भेंट कर , पुरूष्कार प्रदान कर उनको सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस से लखनऊ वासियों को बचाने के लिए नगर निगम सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, साथ ही संक्रमित क्षेत्रों (हॉटस्पॉट एरियाज) में भी उनके द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। Mayor संयुक्ता भाटिया ने भी ऐसे सफाई कर्मचारियों की अपने आवास के बाहर परिवार संग शंख ध्वनि व घण्टी बजाकर एवं आरती उतार कर स्वच्छता दूतो को सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया था , साथ ही उन्होंने 23 अप्रैल को सभी लखनऊवासियों से भी ऐसा करने की अपील की थी। Mayor ने सफाई कर्मचारियों को कर्मयोगी स्वच्छतादूत का नाम दिया था।

Related News
1 of 1,027

इसी क्रम में लखनऊ वासियों ने आज प्रातः सफाई कर्मचारी जब उनके घरो के सामने सफाई करने पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत पुष्पार्चन कर, थाली – ताली बजाकर उन्हें अंगवस्त्र देकर किया तथा उनके बच्चों के लिए पुरूष्कार स्वरूप भेंट भी प्रदान कर की।

Mayor की कॉलोनी सिंगार नगर के सभी घरों के सामने पर मोहल्ले के सभी सफाई कर्मी स्वच्छता दूतो पर पुष्पवर्षा कर धन्यवाद दिया गया। कुछ मा० पार्षदों के वार्डो में आज उत्सव सा माहौल रहा। लगभग सभी मा० पार्षदों ने भी आज सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने समस्त लखनऊ वासियो का हृदय से आभार जताते हुए कहा आज के सम्मान समारोह से निश्चित ही कर्मयोगी स्वच्छता दूतो का मनोबल बढेगा और वह नई ऊर्जा के साथ आगे भी पूर्ण लगन के साथ कार्य कर लखनऊ को कोरोना मुक्त बनाने में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देते रहेंगे।

महापौर ने आगे कहा कि जो लोग किसी विशेष कारणवश आज इस शुभ कार्य में सम्मिलित नही हो सके है, वह आने वाले दिनों में स्वच्छता दूतो को सम्मानित करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...