लॉकडाउनः अब लखनऊ के सदर में पुलिस पर पथराव
हालांकि पुलिस उपायुक्त सोमेन वर्मा ने पथराव से इनकार किया है
उत्तर प्रदेश में लोग लॉकडाउन (Lockdown) का जमकर उल्लंखन कर रहे है। वहीं राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन का पालन कराने गए पुलिसकर्मियों पर ही पथराव शुरु कर दिया.
ये भी पढ़ें..अलीगढ़ हिंसा में घायल तारिक की 20 दिन बाद मौत
बता दें कि राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के सदर इलाके में लोग लॉकडाउन (Lockdown) में अपने घरों से निकलकर रेलवे क्रासिंग पार कर दूसरे इलाकों में जा रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ही पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान पथराव होने से पुलिस टीम का एक सिपाही घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फ़ोर्स ने घायल सिपाही को अस्पताल पहुँचाया और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गयी है। जबकि हमला करने वाले उपद्रवी फरार हो गए है।
हालांकि, पुलिस उपायुक्त सोमेन वर्मा ने पथराव से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ लड़कों की पुलिस से झड़प हुई जिसमें एक सिपाही को चोट लग गई है। बता दें कि इससे पहले यूपी के अलीगढ़ में आज ही पुलिस का लोगों जमकर पथराव किया था। यहां अलीगढ़ पुलिस सब्जी मंड़ी बंद कराने गई थी।
ये भी पढ़ें..लॉकडाउन में खेल रहे थे मैच, 29 पर मुकदमा दर्ज