‘बच्चे मोबाइल का आवश्यकता से अधिक प्रयोग न करें’: संयुक्ता भाटिया
लखनऊ–कल कानपुर रोड स्थित पिकैडली होटल में सिद्धी समाज द्वारा आयोजित चिकित्सा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर महापौर संयुक्ता भाटिया जी, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मंत्री बृजेश पाठक जी, एसजीपीजीआई से डॉ ए०के० त्रिपाठी जी, मेडिकल कॉलेज से डॉ० सूर्यकांत जी, श्री अरविंद चतुर्वेदी जी के साथ सम्मिलित रूप से मोबाइल और रेडिएशन से बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई।
इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने मोबाइल के सकारात्मक एवं नकरात्मक प्रभावों पर चर्चा करते हुए अपने अनुभव साझा किए, इस दौरान महापौर ने कहा कि जहाँ मोबाइल हम विपत्तियों में भी एक दूसरे से संपर्क स्थापित कर एक दूसरे की सहायता कर सकते है वही इसके अत्याधिक उपयोग से हमे कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। महापौर ने उपस्थित बच्चो से कहा कि आप सभी को अपनी मोबाइल को अपनी आवश्यकता के अनुसार ही प्रयोग करना चाहिए।
इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने मा० मंत्री संग पार्षदों संग समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को भी सम्मानित किया।