विराट-अनुष्का की शादी की अफवाहों पर लगा विराम,12 दिसंबर को हो सकती है शादी !

0 23

स्पोर्ट्स डेस्क–पिछले कुछ दिनों से विराट और अनुष्का की शादी की अफवाहों का बजार तेजी से गर्म हो रहा है. इस बीच खबरें यह भी आई की यह महज एक अफवाह है लेकिन अब इस खबर की पुष्टि के लिए सूत्रों ने बताया कि विराट-अनुष्का की शादी का न्यौता पड़ोसियों को मिल गया है.

यहीं ख़बरों की माने तो उनके शादी के दिन से लेकर वेन्यू तक का जिक्र किया जा रहा है.खबरों के मुताबिक वरसोवा के बदरीनाथ टॉवर में रह रहे अपने पड़ोसियों को अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा ने शादी में आने का न्यौता दिया है. बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा की शादी इटली के में 12 दिसंबर को होने की खबर है.

Related News
1 of 164

सुत्रों की माने तो अभिनेत्री के पिता ने बिल्डिंग के चुनिंदा पड़ोसियों को शादी में शामिल होने का न्यौता दिया है.सूत्र ने यह भी बताया कि वहीं पड़ोसी इटली तो नहीं जा पाएंगे लेकिन उन्होंने स्टार के पिता से अनुष्का-विराट की ग्रांड शादी की अपडेट देते रहने की गुजारिश की है.और मीडियां से इस बारे में कुछ भी कहने से मना किया है. 

गौरतलब है कि पिछले महिने क्रिकेटर विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे पर जाने से मना करते हुए व्यक्तिगत तौर पर छुट्टी ली थी तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही अनुष्का-विराट शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस अफवाह को और भी तुल तब मिला जब  क्रिकेटर विराट कोहली के बचपन के कोच राज कुमार शर्मा ने भी छुट्टी की अपील की. इत्तफाक से दिलचस्प बात यह है कि अनुष्का मेंटर आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी के साथ मिलकर इटली में एक हौशश समारोह में शादी की.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...