परीक्षा में कम अंक आने से आहत LPS की छात्रा ने छत से लगाई छलांग

0 22

सीतापुर — सीबीएसई10वीं बोर्ड के परिणाम सोमवार दोपहर घोषित कर दिए गए. इस बार कुल 91.1 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जबकि 13 छात्रों ने 500 मेंं सेे 499 अंक हासिल कर टॉप क‍िया है.इसके अलावा टॉप-3 में कुल 97 छात्रों ने जगह बनाई.

वहीं रिजल्ट घोषित होते ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. यूपी के सीतापुर में परीक्षा में कम अंक आने से आहत एक छात्रा ने मकान की छत से छलांग लगा दी. आनन-फानन में छात्रा को गंभीर हालत में निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है.

Related News
1 of 1,456

दरअसल मामला सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के ख़ूबपुर मोहल्ले का है. यहां रहने वाली अंजलि पुत्री सुशील जब अपना 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखा तो उसे कम अंक मिले थे. जिससे आहत अपने मकान की छत से कुद गई. अंजलि लखनऊ पब्लिक स्कूल में 10वीं क्लास पढ़ती है. 

 सीबीएसई 10वीं परिणाम घोषित, रिकॉड 13 छात्रों ने हासिल किए 500 मेंं सेे 499 अंक

परिजनों की माने तो, हाईस्कूल का रिजल्ट आने पर अंजलि का कंपार्टमेंट आ गया था. जिससे अंजलि को गहरा सदमा लगा और उसने मकान की छत से छलांग लगा दी. अंजलि को गंभीर हालत में निकट के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.बता दें, इस बार सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट 28 दिनों के रिकॉर्ड टाइम में घोषित भी कर दिया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...