UPTET 2019: पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार करीब सवा लाख परीक्षार्थी हुए कम

UPTET 2019 के लिए घटेंगे परीक्षा केंद्र

0 70

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019) के लिए केंद्र निर्धारण की सूची बुधवार को जारी कर दी जाएगी। प्रदेश भर में करीब 1800 परीक्षा केंद्र तय होने का अनुमान है। इस वर्ष केंद्रों की संख्या भी पिछले वर्ष की अपेक्षा कम होगी, वजह साफ है इस बार परीक्षार्थियों संख्या करीब सवा लाख कम हैं।22 दिसंबर को होनी है परीक्षा।

Related News
1 of 55

वैसे हर बार की तरह परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ही यूपी टीईटी 2019 की परीक्षा करा रहा है। एक से 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 लाख 45 हजार 510 ने आवेदन किया है, जबकि पिछले वर्ष आवेदकों की तादाद 17.80 लाख से अधिक रही है। उस समय 2070 परीक्षा केंद्र थे। एक केंद्र पर करीब 500 अभ्यर्थी होते हैं, ऐसे में इस वर्ष केंद्रों की संख्या करीब 1800 होने की उम्मीद है।

सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार शाम तक सभी जिलों से परीक्षा केंद्रों की सूची आएगी। उसके बाद प्रवेश पत्र जारी होगा। परीक्षा 22 दिसंबर को होनी है।वहीं 12 दिसंबर को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। 22 दिसंबर को सुबह 10 से 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2:30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...