नकली आरटीओ बन वाहनों से करते थे वसूली, चढ़े पुलिस के हत्थे

0 17

बहराइच– देहात कोतवाली पुलिस ने नकली आर टी ओ बन देर रात हाइवे पर ट्रकों व अन्य गाड़ियों से वसूली करने वाले तीन शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से एक बोलेरो गाड़ी उगाही किये गये रुपये भी बरामद हुये हैं । इनके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्जकर जेल भेजा जा रहा है । 

Related News
1 of 1,456

थाना दरगाह इलाके के रहने वाला भोंदू मिनी ट्रक में भूंसी लादकर बाराबंकी जा रहा था । जब वो टिकोरा मोड़ से आगे निकला तो एक बोलेरो जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार व एस डी एम लिखा था ।उसपर सवार तीन लोगों ने उसे रोककर खुद को आरटीओ बताते हुये दो हजार रुपये लेने के साथ ही उसका डी एल भी अपने पास रख लिया । लेकिन चालक को शक होने पर उसने कोतवाली देहात पुलिस को इसकी सूचना दे दी । जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो सवार लोगों से पूछताछ की तो उनका भांडा फुट गया । पुलिस तीनो जालसाजों को गाड़ी समेत थाने ले आयी तलाशी में उनके पास से वसूले गये रुपये व चालक का लाइसेंस बरामद हुआ । 

सी ओ त्रयम्बक दुबे ने बताया की तीनो जालसाज बोलेरो गाड़ी जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार व एस डी एम लिखा है । उसी से देर रात नकली आर टी ओ बन अधिकतर बाहर की गाड़ियों से अवैध वसूली करते थे । इनकी पहचान इंद्रदेव , विपिन व संतोष के रूप में हुई है । इनके पास से वसूली किये गये चार हजार छह सौ रुपये व मिनी ट्रक चालक का डी एल बरामद हुआ है । इनके खिलाफ धारा 419/420 के तहत देहात कोतवाली में मुक़दमा दर्जकर तीनो को जेल भेजा जा रहा है ।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...