नागरिकता कानून के खिलाफ बिहार में RJD का बंद, प्रदर्शन हुआ उग्र

0 17

न्यूज डेस्क — नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के विरोध में फैली आग पूरा देश जल रहा है।इसी कड़ी में शनिवार को आरजेडी का बिहार बंद का ऐलान किया है। जिसके बाद जहानाबाद दरभंगा, वैशाली समेत कई जिलों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।वहीं कई जिलों में प्रदर्शन उग्र हो गया है,उपद्रवियों ने कई जगह आगजनी करनी शुरु कर दी है। दरभंगा के गंज चौक पर हजारों आरजेडी कार्यकर्ताओं ने नंगे होकर आगजनी करते हुए दरभंगा कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ को जाम कर दिया है जिस कारण हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं।

Image result for नागरिकता कानून के खिलाफ बिहार में RJD का बंद

Related News
1 of 1,031

जबकि पटना रेलवे स्टेशन पर किसी को प्रदर्शन करने की अनु‍मति नहीं दी गई है। पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर आरजेडी के बंद पर सरकार की तरफ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें।

उधर पप्पू यादव ने तमाम समर्थकों से सड़क और रेलवे बाधित नहीं करने की अपील की। पप्पू यादव ने कहा कि परीक्षा को लेकर तमाम समर्थक ध्यान दें और सड़क को रोकने की कोशिश न करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...