लखनऊःवेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को सात विकेट से रौंदा

वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत के बावजूद शाई होप (नाबाद 77) और रोस्टन चेस (94) ने बेहतरीन पारियां खेल दिलाई जीत

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क —  बुधवार को लखनऊ के इकान स्टेडियम खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज अफगानिस्तान को सात विकेट से करारी मत दी।इसी के साथ कैरेबियाई टीम सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं पोलार्ड की टीम ने धमाकेदार जीत के साथ राशिद एंड कंपनी को यह संदेश दे दिया कि अभी भी युवा जोश पर अनुभव भारी है।

Related News
1 of 692

बता दें कि लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की दुधिया रोशनी में हुए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में मेजबान टीम अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवर में 194 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत के बावजूद शाई होप (नाबाद 77) और रोस्टन चेस (94) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 46.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले पिच की नजाकत को समझते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वहीं शेल्डन कॉट्रेल और जेसन होल्डर ने दोनों ओपनरों को पवेलियन भेजकर पोलार्ड के निर्णय को सही साबित किया। जब अफगानिस्तान का कुल स्कोर 15 रन था तभी उसके ओपनर हजरतुल्लाह (09) जावेद अहमदी (05) के रुप में दो बड़े झटके लगे। अब रहमत शाह (61) और युवा इकराम अली खिल (58) के कंधों पर थी। इन दोनों खिलाडिय़ों ने न सिर्फ टीम को खराब स्थिति से उबारा, बल्कि अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया।रहमत और इकराम ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की अहम साझेदारी भी की।इसके बाद पूरी टीम 194 रनों पर ही ढेर हो गई जिसे वेस्टइंडीज ने 46.3 ओवर ही हासिल कर लिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...