पाकिस्तान में महंगाई की मार, टमाटर 300 तो शिमला मिर्च पहुंचा 320 के पार

पाकिस्तान में सिर्फ एक दिन में टमाटर की कीमतों में हुआ 160 रुपये तक का इजाफा

0 95

न्यूज डेस्क — पाकिस्तान इन दिनों गरीबी व महंगाई की मार से बेहाल है. वहां रोजमर्रा की चीज़ों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान में सिर्फ एक दिन में टमाटर की कीमतों में 160 रुपये का इजाफा हो गया. इसकी वजह से पाकिस्तान के कई शहरों में टमाटर की क़ीमत 320 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.

Image result for टमाटर,शिमला मिर्च की फोटो"

Related News
1 of 1,083

वहीं लोगों का कहना है कि इतने महंगे टमाटर उन्होंने कभी नहीं खरीदे थे. सोशल मीडिया पर लोग बढ़ती कीमतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.उधर बाक़ी सब्जियों के रेट भी पाकिस्तान में आसमान छू रहे हैं. एक दिन में 20 रुपये का उछाल आने से प्याज़ की क़ीमतें भी 80 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

Image result for टमाटर,शिमला मिर्च के दाम"

हालांकि शिमला मिर्च की क़ीमतें थोड़ी गिरने से 240 प्रति किलो तक पहुंच गई, जबकि पिछले हफ़्ते तक इसकी क़ीमत 320 रुपये प्रति किलो थी. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के कई इलाक़ों में फसल ख़राब होने से किसानों की मुश्किल बढ़ गई.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...