यहा दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को पहनाई लहसुन-प्याज की वर माला

नवदंपती ने प्याज की ऊंची कीमतों का विरोध करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया

0 76

वाराणसी — उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक अनोखी शादी देखने को मिली यहा दूल्हा और दुल्हन ने शादी के दिन एक-दूसरे को फूलों की जगह प्याज और लहसुन की माला पहनाई। वहीं शादी में आए मेहमानों ने भी नवदंपती को प्याज और लहसुन की टोकरियां भेंट की।

Image result for दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को पहनाई लहसुन-प्याज की वर माला

Related News
1 of 813

दरअसल पिछले एक महीने से प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। लोग अपने-अपने तरीके से इन बढ़ी हुई कीमतों का विरोध कर रहे है। इसी विरोध का एक नजारा वाराणसी में विवाह समारोह में देखने को मिला।जहां दूल्हा और दुल्हन ने भी प्याज और लहसुन की माला का इस्तेमाल विरोध स्वरूप ही किया है और हाथों में प्याज की माला लेकर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए।इस दौरान शादी में आए अतिथियों ने भी जोड़े को गिफ्ट में प्याज और लहसुन के पैकेट दिए।

उल्लेखनीय है कि इन दिनो प्याज की बढ़ी कीमतों से पूरे देश परेशान है। वाराणसी में अभी प्याज 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। नवदंपती और मेहमानों का प्याज की ऊंची कीमतों का विरोध आसपास के लोगों में चर्चा का विषय रहा।ये कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी प्याज की बढ़ती कीमतों पर ऐसे विरोध के मामले सामने आ चुके हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...