15 साल की उम्र में 8 लोगों ने किया था गैंगरेप, KBC के सेट पर बयां की खौफनाक दास्तां

अब तक 22 हज़ार से भी ज्यादा औरतों और लड़कियों को देह व्यापार से करवा चुकी है आज़ाद

0 29

मनोरंजन डेस्क — सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 11वां सीज़न चल रहा है. इस बार 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार को कर्मवीर एपिसोड में एक समाज सेविका आ रही हैं. इसकी जानकारी सोनी टीवी ने ट्विटर दी है. दरअसल शीला कल्पनिक नाम देह व्यापार का दंश झेल रही लड़कियों और औरतों की मदद करती हैं. वो अब तक 22 हज़ार से भी ज्यादा औरतों और लड़कियों को देह व्यापार से आज़ाद करवा चुकी हैं.

KBC से पहुंची शीला ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वो खुद गैंगरेप का शिकार हो चुकी हैं. वो जब 15 साल की थीं जब 8 लोगों ने उनका गैंगरेप किया था. लेकिन उन्होंने इस घटना के बाद हिम्मत से काम लिया. डटकर हर मुसीबत का सामना किया.उन्होंने बताया कि ‘उस वक्त मेरे सामने दो ऑप्शन थे. एक कि विक्टिम बनकर, मुंह छिपाकर, सोसायटी की बातों को मानकर, डरकर कहीं अलग से बैठ जाऊं. दूसरा ये कि मैं इस घटना का सामना करूं. सोसायटी को नकार दूं. और मेरे अंदर जो गुस्सा था कि मैं पीड़ित हूं फिर भी मुझे पूरा समाज अपराधी की तरह देख रहा था. इस नजर से देख रहा है कि इसी ने कुछ किया होगा, कि आठ लोग उसके ऊपर आए.

Related News
1 of 277

ये रात को बाहर क्यों गई थी? इसको ज्यादा फ्रीडम दे दिया पैरेंट्स ने. इस तरह की सारी बातों को नकारकर मैं सर्वाइव करूं. कभी-कभी मौन भी एक सपोर्ट होता है. कुछ बोले बिना भी घरवालों ने सपोर्ट किया. मेरे घर में कभी ड्रामा नहीं हुआ मुझे लेकर. वो लड़कियां जो इन सबसे गुजरती हैं, उनसे मैं ये कहना चाहती हूं कि आपने गलत नहीं किया है. आपके साथ गलत हुआ है. आप उस एनर्जी का इस्तेमाल खुद को बनाने के लिए करें. हो सके तो किसी दूसरे की जिंदगी संवारने के लिए उस एनर्जी को लगाएं. मैंने भी वही किया.’

शीला के साथ जब गैंगरेप हुआ, तब उन्होंने फैसला किया कि वो इन सारी घटनाओं का सामना करने वाली लड़कियों की मदद करेंगी. उन्होंने बताया कि लड़कियों को देह व्यापार से बचाने के दौरान उनकी 17 बार पिटाई हुई है. उनकी पीठ पर भी पीटा गया है. पिटाई की वजह से उनका एक कान खराब हो गया है. वो एक कान से सुन नहीं सकती हैं.

सरहानीय है कि इतनी मुश्किलों के बाद भी रीमा काम कर रही हैं. उन्हें मदर टेरेसा अवॉर्ड फॉर सोशल जस्टिस, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा पीपल ऑफ द ईयर अवॉर्ड और पद्मश्री भी मिल चुका है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...