अधिशासी अभियंता समेत तीन पर दर्ज होगी FIR,सैकड़ों बीघा फसल हुई थी बर्बाद

0 28

बलरामपुर— डीएम ने सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता समेत तीन लोगो पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला सरयू नहर खण्ड चार से जुडा हुआ है। नहर की बाँध कटने और परिणाम स्वरुप सैकडों एकड फसल बर्बाद होने पर सरयू नहर खण्ड चार के अधीक्षण अभियान्ता, सहायक अभियन्ता और अवर अभियन्ता के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

दरअसल एक पखवाडा पूर्व उतरौला तहसील में सरयू नहर का बाँध कटने से किसानो की सैकडो एकड फसल बर्बाद हो गयी है। इस पानी से करीब 25 गाँवो की फसल बर्बाद होने के साथ ही रबी की बोआई नही हो पायी है जिससे किसानो को दोहरा नुकसान हुआ है। डीएम कृष्ण करुणेश ने किसानो की शिकायत पर एसडीएम उतरौला से मामले की जाँच कराई थी जिसमें सिचाई विभाग की घोर लापरवाही सामने आयी।

Related News
1 of 819

डीएम ने शासकीय कार्य में बाधा और किसानो को हुये नुकसान का आरोप लगाते हुये उतरौला के प्रभारी निरीक्षक को दोषी अभियन्ताओ के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके बाद से पूरे विभाग में हडकम्प मचा हुआ है।

(रिपोर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...