शराब लाइसेंस के नवीनीकरण की तिथि 29 फरवरी निर्धारित

0 124

लखनऊ–उत्तर प्रदेश शासन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी लाइसेंसों के नवीनीकरण की तिथि 29 फरवरी, 2020 (अनंतिम) निर्धारित की हैं। इच्छुक लाइसेंसी इस तिथि तक अपने लाइसेंसाों के नवीनीकरण हेतु आवेदन आबकारी आयुक्त के कार्यालय में कर सकते हैं।

प्रमुख सचिव आबकारी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने यह जानकारी दी। उन्होंने  बताया कि शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो अनुज्ञापी दिनांक 29 फरवरी, 2020 तक निर्धारित अर्हता पूरी करने का शपथ-पत्र प्रस्तुत करेंगे, उनके नवीनीकरण पर विचार किया जायेगा, परन्तु निर्धारित मानक प्राप्त करने में विफल रहने पर उनके द्वारा जमा की गयी धनराशि नीति में प्राविधानित व्यवस्था के अनुसार राज्य सरकार के पक्ष में जब्त कर ली जायेगी।

Related News
1 of 443

भूसरेड्डी के अनुसार जिन अनुज्ञापियों द्वारा नवीनीकरण के आवेदन में किन्हीं कारणों से आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने में विलम्ब हुआ है, अन्यथा वे दिनांक 31 दिसम्बर, 2019 तक पात्र थे, उनको भी औपचारिकताएं पूर्ण करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्त होने की तिथि से दो दिन के अन्दर लाइसेसिंग प्राधिकारी प्राप्त आवेदनों पर निर्णय लेंगे। इसमें 50 प्रतिशत बेसिक लाइसेंस फीस या प्रतिभूति की धनराशि तीन कार्य दिवस में जमा किया जाना आवश्यक होगा। शेष 50 प्रतिशत धनराशि जमा करने की तिथि आबकारी आयुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी।

प्रमुख सचिव आबकारी ने बताया कि प्रतिभूति धनराशि के अन्तर को 25 मार्च, 2020 तक जमा किया जा सकेगा, परन्तु 31 मार्च 2020 तक आवश्यक अर्हताओं को पूरा करना अनिवार्य होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...