मंडलीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जमकर दिखाया हुनर

0 33

लखनऊ–परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय मण्डलीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 6 व 7 दिसम्बर 2019-20 का उदघाटन गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कुर्सी रोड में हुआ।

प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल के सभी जिलों के विजयी टीमों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । एडी बेसिक लखनऊ मण्डल डॉ अमरकांत सिंह द्वारा मुख्य अतिथि डॉ पवन सचान उप शिक्षा निदेशक डाइट प्राचार्य लखनऊ का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन के बाद बी0ई0ओ0 मुख्यालय लखनऊ आर0 एन0 यादव द्वारा बैज अलंकरण किया गया। ध्वजा रोहण के बाद गत वर्ष के चैम्पियन छात्र नितीश प्राथमिक विद्यालय मल्लाहन खेड़ा बी0के0टी0 लखनऊ द्वारा मशाल दौड़ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलायी गयी एवं मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गयी।

Related News
1 of 443

प्रतियोगिता के प्रारंभ में प्रा वि मल्लाहन खेड़ा की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया एवं प्रा वि किशुनपुर, बीकेटी एवं गोसाईगंज की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग की 100 मी0 की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रायबरेली की रोशनी , दूसरे स्थान पर रही हरदोई की असमा एवं तीसरे स्थान पर रही सीतापुर की किस्मतजहाँ को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।

उच्च प्राथमिक बालक वर्ग के 100 मी0 दौड़ में हरदोई के शिवम को प्रथम स्थान, लखनऊ के सुधीर को द्वितीय स्थान व रायबरेली के पुनीत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह राठौर ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...