बुरी खबरः इन स्मार्टफोन्स पर अगले साल से बंद हो जाएगा WhatsApp !

0 11

यूथ कार्नर— कुछ WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर आई है। WhatsApp ने उन ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट जारी की है, जिन पर 31 दिसंबर, 2018 के बाद WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा।

जानकारी के मुताबकि जो यूजर्स अभी भी Nokia S40 ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग कर रहे हैं, उनके फोन के लिए WhatsApp नए फीचर्स डेवेलप नहीं करेगा। यह भी बताया जा रहा है कि नोकिया S40 पर काम कर रहे मोबाइल फोन पर WhatsApp के कुछ फीचर्स कभी भी चलना बंद हो सकते हैं।

Related News
1 of 55

WhatsApp के अनुसार एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर भी 1 फरवरी, 2020 के बाद WhatsApp काम नहीं करेगा। 

दरअसल WhatsApp की ओर से कहा गया है कि कंपनी इन प्लेटफॉर्म्स के लिए नए फीचर्स डेवेलप नहीं करेगी। इसके चलते इसके कुछ फीचर्स अपने आप काम करना बंद कर देंगे। 

WhatsApp का कहना है कि जब वह आने वाले सात साल पर फोकस करता है, तो उसका ध्यान उन मोबाइल फोन्स पर है जिनका लोग ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं। पिछले वर्ष 31 दिसंबर 2017 के बाद ‘ब्लैकबेरी OS’, ‘ब्लैकबेरी 10’, ‘Windows Phone 8.0’ और बाकी पुराने प्लैटफार्म्स के लिए WhatsApp बंद कर दिया गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...