चोरी के मामले में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप सबसे आगे, यूपी अव्वल, देखे आकड़े

0 16

न्यूज डेस्क– हम जब पेट्रोल भरवाने जाते हैं तो कंपनी देखकर पेट्रोल नहीं भरवाते है। जो पेट्रोल पंप दिखा, उसी पर चले जाते हैं लेकिन अब थोड़ा सावधान हो जाने की जरूरत है। ज्यादातर लोग सरकारी पेट्रोल पंपों से फ्यूल भरवाना पंसद करते हैं, लेकिन इस वक्त  सबसे ज्यारदा ठगी सरकारी पेट्रोल पंपों पर ही हो रही है।

Related News
1 of 1,062

पेट्रोलियम मंत्रालय ने हॉल ही में लोकसभा में अपनी एक रिपोर्ट पेश की है। जिसके मुताबिक साल 2015-2017 के दौरान इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोल पंपों पर ठगी के कुल 10,898 मामले सामने आए। इनमें से सबसे ज्याददा मामले इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के हैं। कई पेट्रोल पंपों पर आप से पैसे तो पूरे लिए जाते हैं, लेकिन बड़ी ही चालाकी से तेल कम दिया जाता है।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों के आकलन से पाया कि सबसे ज्यादा उत्तलर प्रदेश स्थित इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंपों पर ठगी के मामले सामने आए हैं. वहीं, भारत पेट्रोलियम (BPCL) के पेट्रोल पंपों पर धोखाधड़ी के 3103 मामले सामने आए हैं। इसमें मिलावटखोरी के 731 और कम फ्यूल दिए जाने के 2372 मामले हैं। हिंदुस्ता न पेट्रोलियम (HPCL) के पेट्रोल पंपों पर ठगी के 3894 मामले सामने आए हैं।

मिलावटखोरी के 1136 और कम ईंधन दिए जाने के 2758 मामले सामने आए। पेट्रोल पंपों के बाद राज्यों की बात करें, तो इस मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे रहा है। महाराष्ट्र के बाद उत्तीर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्लीे, गुजरात है। इस रिपोर्ट  के बाद अगली बार जब आप पेट्रोल पंपों पर जाएं, तो मीटर पर जरूर ध्यान रखें कि कहीं आपके साथ भी धोखाधड़ी तो नहीं की जा रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...