इस थूक में जान है: मशहूर हेयरड्रेसर जावेद हबीब ने महिला के सिर पर थूका, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी खाने में थूक कर बनाने के वीडियो सामने आते है।

0 426

सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी खाने में थूक कर बनाने के वीडियो सामने आते है।  तो कभी आपको ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते होंगे, जिनको देखकर अफ़सोस होता होगा कि आज भी हमारे समाज में ऐसे लोग रहते हैं।  दरअसल, अब एक हेयर एक्सपर्ट हैं, जिनका नाम जावेद हबीब है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में वह एक कुर्सी पर बैठी हुई महिला के बाल को सेट करते समय थूकते हुए दिख रहे है।

जावेद हबीब का वायरल हुआ वीडियो:

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो में जावेद हबीब एक कुर्सी पर बैठी हुई महिला के बालों को सेट करते हुए दिख रहे हैं।  उसी दौरान वह महिला के बल्लों को गंदा बताते हुए कहते हैं कि अगर पानी की कमी हो तो बालों को ठुक से साफ़ करना चाहिए।  इतना ही नही यह कहते हुए जावेद ने उस महिला के बालों में थूक दिया और कहा कि इस ‘थूक में जान है’’। इसके बाद वहां पर मौजूद लोग हसने के साथ तालियां बजाने लगते हैं।

https://twitter.com/ShefVaidya/status/1478910814216069122?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1478910814216069122%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Fnational%2Fjawed-habib-video-viral-spitting-on-women-hair%2F

इस वीडियो को शेयर करते हुए शेफाली वैद्य ने लिखा है, जिस महिला पर थूका गया वो हंस रही और बाकी सभी तालियां बजा रहे हैं। यह घृणित है।

महिला ने वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई:

Related News
1 of 851

दरअसल, जिस महिला का वीडियो वायरल हो रहा है उसने खुद वीडियो के जरिए अपनी बात सामने रखी है।  उस महिला ने आपन नाम बताते हुए वीडियो शेयर कर कहा कि मैं अपने गली के नाई से बाल कटवा लूंगी पर जावेद हबीब से कभी नहीं।”

एक रिपोर्ट के मुताबिक  यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के किंग विला होटल में जावेद हबीब ने वर्कशॉप में डेमोस्ट्रेशन दिया था।  वही मुजफ्फरनगर एसएसपी का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रही है और पुष्टि होने पर कार्रवाई होगी ।

 

 

ये भी पढ़ें.. अचानक आसमान से गिरा आग का धमाकेदार गोला, देखें हैरतअंगेज वीडियो

ये भी पढ़ें..BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत इन बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित, खतरे में IPL 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...