धवन के धमाके में उड़ा राजस्थान,हैदराबाद 9 विकेट से जीता 

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — आईपीएल में सोमवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को शिखर धवन के धुआंधार अर्धशतक नाबाद 77 रन व कप्तान केन विलियम्सन नाबाद 36 रन की पारियों की बदौलत 9 विकेट से मात देकर नए सीजन का विजयी आगाज किया है।

हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में राजस्थान द्वारा जीत के लिए दिए 126 रन के लक्ष्य को 9 विकेट और 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। शिखर धवन ने 57 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली वहीं कप्तान केन विलियमसन 36 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 121 रन की साझेदारी हुई।

Related News
1 of 163

हैदराबाद की शुरआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आए ऋद्धिमान साहा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साहा ने 5 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने कप्तान केन विलियमसन ने धवन का पूरा साथ दिया और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।दोनों ने 69 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की। धवन ने अर्धशतकीय पारी में 13 चौके और 1छक्का जड़ा। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दो साल के बैन के बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर मजह 125 रन बना सकी। राजस्थान की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे और डॉर्सी शॉट ने पारी का आगज किया, लेकिन पहले ही ओवर में उन्होंने पहला विकेट गंवा दिया। लय में नजर आ रहे शॉट 4 को कप्तान केन विलियनसन ने सटीक थ्रो के जरिए रन आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद कप्तान रहाण ने पारी को सैमसन के साथ संभाला और 6.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। सिद्धार्थ कौल की गेंद पर रहाणे 13 को स्क्वैर लेग बाउंड्री पर राशिद खान ने बेहतरीन तरीके से लपक लिया। 

हैदराबाद के धारदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। संजू सैमसन ही थोड़ा संघर्ष कर सके। उन्होंने 49 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट सिद्धार्थ कौल और शाकिब अल हसन ने लिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...