महिमा चौधरी ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का काला सच, वर्जिन एक्ट्रेस चाहते थे मेकर्स

बॉलीवुड की खूबसूरत अभनेत्री महिमा चौधरी ने अपनी पहली फिल्म परदेस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली आज-कल पर्दे से दूर हैं।

0 298

बॉलीवुड की खूबसूरत अभनेत्री महिमा चौधरी ने अपनी पहली फिल्म परदेस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली आज-कल पर्दे से दूर हैं। महिमा चौधरी ने परदेस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। परदेस फिल्म में शाहरुख़ के अपोजिट में नज़र आई थी। कुछ फिल्मों के बाद महिमा पर्दे से पूरी तरह गायब हो गई। लेकिन महिमा समय समय पर रजनीतिक और बॉलीवुड बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। अभी हाल में महिमा चौधरी अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।

mahima

हल ही में महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री के काले सच का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अब तो बॉलीवुड फिल्मों में फिमेल अभिनेत्री को लेकर कोई भेद भाव नहीं किया जाता हैं। वहीं पहले की अभिनेत्रियों के साथ हुए भेद-भाव पर गंभीर आरोप लगाया है।

 

mahima c

महिमा चौधरी आगे कहती हैं, ‘मुझे लगता है बॉलीवुड इंडस्ट्री अब ऐसे लेवल पर पहुंच चूका है जहां फिमेल अभिनेत्री को भी बेहतर मौका दिया जा रहा है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली अभिनेत्रियों को बेहतर पार्ट्स, पेमेंट, एंडोर्समेंट मिल रहा है। अब की अभिनेत्रियों के पास पहले से ज्यादा लंबी और बेहतर लाइफ है।

mahima chaudhry

उन्होंने कहा मौजूदा समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज लोग अभिनेत्रियों को अलग-अलग रोल्स में स्वीकार कर रहे हैं। महिमा ने बताया कि हमारे समय में अपनी निजी लाइफ के बारे में करियर के खातिर छुपाकर रखना पड़ता था।

mhima 1

Related News
1 of 20

उन्होंने कहा अगर आप किसी को डेट कर रहें तो लोग आपको अपनी फिल्म में जगह नहीं देते हैं। उनको अपनी फिल्म सिर्फ वर्जिन लड़कियां चाहिए होती हैं जो कभी किस तक न की हों।

mahima4

महिमा ने कहा उस समय हालात अगर और या के बिच में अटके होते थे। वहीं आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में आप दोनों के साथ अपने करियर की जरिर्झ सकते हैं। आज के समय लोग अभिमेत्रियों को मां और पत्नी बनने के बाद भी रोमांटिक रोल में स्वीकार कर रहे हैं।

mahima chaudhry

महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत परदेस फिल्म से की थी। सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म में महिमा को काफी पसंद किया गया था। उसके बाद उन्होंने वे दिल क्या करे, दाग द फायर, धडकन, दीवाने, कुरुक्षेत्र, लज्जा, ये तेरा घर, ये मेरा घर, दिल है तुम्हारा, जैसी कई फिल्मों में नजर आई है। महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी।

ये भी पढ़ें..आर्यन की गिरफ़्तारी से टूट गए हैं शाहरुख खान, हालत हुई खराब

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...