गरीब के जले आशियाने के लिए बढ़े मुस्लिमों के हाथ,पुलिस भी नहीं रही पीछे
हरदोई — हिन्दू मुस्लिम की पनप रही देश की राजनीति को पहली तस्वीर आईना दिखा रही है। पिहानी कस्बे के मोहल्ला मिश्राना निवासी मुन्नालाल के घर बुधवार की रात पूजन के दीपक से आग लग गयी थी। जिसमे सब कुछ जल कर राख हो गया था।
बता दें कि यह परिवार बेहद गरीब और को चलाने के लिए पत्नी घरो में बर्तन धोती है। और मुन्ना लाल रंग रोगन करता है।वहीं आग के बाद जीवन यापन की समस्या मुंह उबाये खड़ी थी। उसी वक़्त देश की जहर घोलती राजनीति को दर किनारे कर नपाप अध्यक्ष ने सहायत के लिए हाथ आगे बढ़ाया और पूरी सहायता की।इस परिवार को पेट भरने के लिए अनाज ,कपड़े और नगद देकर अपनी सहयोग की भूमिका निभाई।
दूसरी तस्वीर है पुलिस की जो लोग यह पोस्ट पढ़ रहे होंगे उन्हें ऐसी तस्वीर शायद ही देखने को मिलती हो। क्योंकि पुलिस का नाम आते ही लोग अजीब सा बिचलित हो जाते है। लेकिन हम बदलेंगे युग बदलेगा के स्लोगन को चरिथार्त करते हुए पिहानी पुलिस को जब पता चला कि परिवार इतना गरीब है कि आग के बाद पास पड़ोस के लोगो के यंहा से खाना आता है। तो पुलिस कर्मियों ने भी हाथ बढ़ाया और कोतवाली टीम ने दाल ,चावल,आटा, तेल ,घी आदि उस पीड़ित परिवार को जाकर सौंपा। पुलिस ने कहा वहीं व्यक्ति दुसरो की मदद कर सकता है जिसे दूसरे के दर्द का अहसास होे।
(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)