अराजक तत्वों ने महोबा की शान वीर आल्हा की मूर्ति को तोड़ा,लोगों में आक्रोश

0 42

महोबा — महोबा में एक के बाद एक महापुरुषों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त की जा रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है । आज तड़के अराजक तत्वों ने शहर के कीरतसागर स्थित वीरांगना झलकारीबाई की मूर्ति का हाथ तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया ।

बीती रात भी अराजकतत्वों ने सदर कोतवाली के आल्हाचौक पर स्थित महोबा की शान कहे जाने वाले वीर आल्हा की मूर्ति को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया था। लगातार महापुरुषों की मूर्तियो पर हो रहे हमले कही न कही महोबा का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है । आज वीरांगना झलकारीबाई की मूर्ति को कुछ अराजकतत्वों ने क्षति ग्रस्त कर दिया । क्षतिग्रस्त मूर्ति देख कोरी समाज के लोग आक्रोशित हो गए है और ऐसे अराजकतत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग कर रहे हैं । कोरी समाज के लोग प्रशासन को फोन पर सूचना देने का प्रयास करते रहे लेकिन प्रशासन की ओर से फोन न उठने और घटना को संज्ञान न लेने से समाज के लोग नाराज दिखे ।

Related News
1 of 1,456

मूर्तियों पर हो रहे हमले को लेकर बजरंगदल के जिला संयोजक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ लोग सुनियोजित तरीके से महापुरुषों की मूर्तियों को छतिग्रस्त करके सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं । हम सभी कार्यकर्ता उनके मंसूबे कामयाब नही होने देंगे । दरअसल महोबा के चर्चित चौराहे झलकारीबाई में वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा लगी हुई है । ये प्रतिमा अनुरागी समाज सहित यहाँ के लोगों के सम्मान से जुडी हुई है। लेकिन इस प्रतिमा को भी अराजकतत्वों ने खंडित कर दिया है । जिससे समाज के लोगों में खासा आक्रोश है । पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा अनुरागी सहित हिन्दू संगठनों के लोग चौराहे पर इकठ्ठा हो गए और अपनी नाराजगी जताई। हिन्दू संगठनों ने मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और महापुरषों की मूर्ति सुरक्षा की मांग की है ! आपको बता दें कि जनपद में ये दूसरी मूर्ति तोड़ने की घटना है । बीती रात भी एक अराजकतत्व ने तेज रफ़्तार कार से वीर आल्हा चौक चौराहे में तोड़ फोड़ कर दी थी।

इस मामले को लेकर जहाँ पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है वहीँ नगर पालिका ईओ लालचंद सरोज ने बताया कि कई वर्षों पूर्व स्थापित पूर्ति को तोड़े जाने का मामला सामने आया है । मूर्ति को कपडे से कवर करा दिया गया है। जल्द ही इसके स्थान पर बड़ी मार्बल की मूर्ति बनवाई जायेगी।

(रिपोर्ट- तेजप्रताप सिंह,महोबा ) 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...