‘गोरखपुर , फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की होगी जीत’ : राज्यमंत्री
एटा– जिले में ब्राहम्ण समाज के होली मिलन कार्यक्रम में प्रदेश की खनन, आबकारी एवं मधनिषेध राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय ने शिरकत की। होली मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों को मंच से संबोधित करते हुए
राज्य मंत्री ने कहा कि ब्राहम्ण जातिवादी नहीं होता ।ब्राहम्ण जातिवादी होता तो क्षत्रिय कुल में जन्में राम व यदुवंश में जन्मे श्री कृष्ण का चरणामृत नहीं लेता। ब्राहम्ण जाति नहीं एक विचार और संस्कार है और एक सोच है। वही मीडिया की प्रशंसा करते हुए भाजपा को ऊचाईयॉं देने का काम अगर किसी ने किया है तो वो मीडिया है। मीडिया का धन्यवाद देते हुए राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय ने लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी द्धारा विधानसभा में दिये गये उस बयान की चर्चा करते हुए कहा कि मैं हिन्दू हूं और मैं जनेऊ पहनकर- घुटने टेककर नमाज पढ़ना नहीं जानता,और टोपी लगाना नहीं जानता । मैनें भी उसी दिन से सीना तानकर कहा कि मुझे उसे पंक्ति पर गर्व है जिस देश जाति में जन्म लिया बलिदान उसी पर हो जाऊ।
वहीं उन्होंने गोरखपुर और फूलपुर में होने वाले उपचुनावों में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत की बात कही। वही मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि फूलपुर चुनाव को लेकर जीत को लेकर आस्वस्त दिखी और बीएसपी पार्टी की टांग खिंचाई करते हुए कहा कि वे लोग कहते थे कि चढ़ गुंडो की छाती पर और मुहर लगेगी हाथी पर , आज वो स्वयं उन गुंडों के साथ मिले है जिसे प्रदेश की सारी जनता जानती है तो जनता को कोई भी भ्रमित और पागल नही बना सकता। हमे लगता है कि हमारे प्रदेश की 22 करोड़ वाले प्रदेश की जनता बहुत ही जागरूक है और प्रदेश की जनता उसका सटीक जवाब देगी।
वही जब 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो कहा कि ये उप चुनाव तो कुछ है ही नही 2019 में पहले से भी ज्यादा लोकसभा की सीटें जीतेंगे और हम केंद्र में सरकार बनाएंगे। वही वो मायावती गेस्ट हाउस कांड को लेकर उनके ऊपर बोलते हुए कहा कि चाहे मायावती जी स्वार्थ सिद्धि को लेकर उस पीड़ा गेस्ट हाउस कांड पीड़ा को भूल सकती हो लेकिन गाँवों में रहने वाले हरिजनों को पिछली सरकारों ने जो गुंडई की है जो उनके खेतों पर कब्जा किया है जो उनके साथ बदसलूकी की है उसे गाँव का हरिजन भूल नही सकता,पूरी तरीके से आज हरिजन बीजेपी पार्टी के साथ खड़ा होगा,और वो जिन लोगो के वोटों का वो सौदा करती रही अब वो हरिजन लोग भी समझ चुके है और अब बसपा है ही कहा,आपने तो अभी उत्तरपदेश के चुनावों में देख ही लिया और उन्होंने बसपा को पूरे तरीके से नकार दिया।
दो दिन पूर्व हुए आवकारी बिभाग के टेंडरों को लेकर कहा कि खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे । जो वो करते रहे है उनकी वही सोच है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी निष्पक्ष और ईमानदारी से कार्य करना जानती है और प्रदेश में माफ़िया जैसा शब्द तो खत्म ही कर दिया है । वही विरोधीदल जब प्रदेश में फेंक इनकॉउंटर्स पर उंगली उठाने के जबाब पर बचते हुए कहा कि उनकी ये प्रवर्ति है ।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी , एटा )