पार्क में अश्लील हरकते कर रहे थे प्रेमी युगल, महिला सिपाही ने टोका तो जड़ दिया मुक्का, टूट गई नाक

0 400

पार्क में मस्ती कर रहे प्रेमी युगल को टोकना महिला सिपाही को भारी पड़ गया. दरअसल एक पार्क में प्रेमी-प्रेमिका मस्ती कर रहे थे, वहीं पहुंची महिला सिपाही ने उनकी हरकतों को लेकर टोक दिया.

जिसके बाद प्रेमी गुस्से में आ गया और महिला सिपाही पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला सिपाही की नाक टूट गई.

ये भी पढ़ें..कुर्सी संभालते ही एक्शन में आए राष्ट्रपति बाइडेन, इन फैसलों से 5 लाख भारतीयों को फायदा…

मिली जानकारी के मुताबकि घटना जयपुर के ग्रीनवैली पार्क की है.
महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि वह पार्क में प्रेमी युगल को मास्क लगाने के लिए बोल रही थी. लेकिन वह नहीं लगा रहा था.

जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. इस बात पर ही प्रेमी ने हमला कर दिया. महिला कांस्टेबल के नाक पर मुक्का से मार दिया. वह गिर गई. उसकी नाक टूट गई. निर्भया स्क्वायड की महिला कांस्टेबल सोनू का पार्क के नजदीक ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात थी.

बुरी तरह से घायल हुई महिला सिपाही

Related News
1 of 791

वहीं बुरी तरह से घायल महिला सिपाही के शोर पर आसपास के लोग जुटे और आरोपी प्रेमी को पकड़ लिया. फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और प्रेमी को पकड़कर थाना लेकर आई.

आरोपी युवक का नाम लोकेश कुमार है. वह गलतागेट इलाके में मंडी खटीकान स्थित पहाड़िया चौक का रहने वाला है. वह अपनी प्रेमिका को लेकर ग्रीन पार्क पहुंचा हुआ था. लेकिन उससे थाना जाना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने हमले के आरोप में युवक को जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)50

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...