रैना ने बयां किया अपना दर्द, कहा- ‘अच्छे परफॉर्मेंस के बावजूद किया बाहर’
स्पोर्ट्स डेस्क — टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने भारतीय टीम में कई सालों से सिलेक्शन ना होने को लेकर बड़ा बयान दिया. रैना ने कहा है, “जब अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली तो काफी दुख हुआ. हालांकि अब मैं दोबारा टीम में आ गया हूं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
दिये गए एक इंटरव्यू में रैना ने कहा, “जब अच्छी परफॉर्मेंस के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली तो मुझे दुख हुआ. हालांकि यो-यो टेस्ट पास करने के बाद मुझे अच्छा लग रहा है. टीम में मौका नहीं मिलने से मैं निराश नहीं हुआ बल्कि मुश्किल दिनों मेरा जज़्बा और मज़बूत हुआ.
रैना ने कहा,वो दिन मुश्किल ज़रूर थे लेकिन मुझे रुकना नहीं है टीम इंडिया के लिए अभी और खेलना है. ख़ासकर 2019 वर्ल्ड कप में खेलना चाहता हूं. मेरा इंग्लैंड में प्रदर्शन अच्छा रहा है. मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है.रैना ने अपने उम्र के सवाल को लेकर कहा कि मैं 31 साल का हूं लेकिन उससे फर्क नहीं पड़ता. जिस दिन मुझे टीम की जर्सी फिर मिली, मुझे वैसा ही अहसास हुआ जैसा डेब्यू के समय हुआ था. ये मेरे लिए बहुत ख़ास है.
आपको बता दें कि रैना ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. बेंगलुरु में खेले गए इस फाइनल मैच में उन्होंने 63 रनों की पारी भी खेली थी. उसके बाद लगातार यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.