पुलिस ने पार्टी में अचानक मारी रेड, ‘सामूहिक सेक्स’ करते पकड़े 50 लोग…

0 913

कोरोना वायरल को लेकर कई देशों में अभी लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं यूरोप के अन्य देशों की तरह बेल्जियम में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र नाइट कर्फ्यू और क्वारंटीन से जुड़े अन्य नियम सख्ती से लागू किये गए हैं.

ये भी पढ़ें..यहाँ सुहागरात पर दूल्हे के दोस्त उतारते हैं दुल्हन के कपड़े, और फिर…Video वायरल

शनिवार को हुई थी बर्थडे पार्टी

इसी क्रम में बीते शनिवार को बर्थडे पार्टी से जुड़ी शिकायत के बाद जब पुलिस ने लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिए एक घर पर रेड मारी तो अन्दर का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए. कोरना के मद्देनज़र सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो दूर, इस घर में करीब 50 लोग ‘सामूहिक सेक्स’ कर रहे थे.

पुलिस 50 लोगों को हिरासत में लिया 

Related News
1 of 1,065

रिपोर्ट के मुताबिक सभी 50 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और सबसे पहले उन्हें कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है. ये मामला बेल्जियम के के नाम के एक गांव का बताया जा रहा है. पुलिस को इस घर के पास मौजूद एक अस्पताल से फोन किया गया था. अस्पताल प्रशासन ने शिकायत की थी कि इस घर में काफी तेज म्यूजिक बज रहा है और काफी लोग भी इकठ्ठा हैं.

बता दें कि 4 दिसंबर को ही ब्रसेल्स में हंगरी के एक सांसद को भी ऑल मेल सेक्स पार्टी से रंगे हाथों पकड़ा गया था.

बिना कपड़ो के घूम रहे थे लोग

वहीं पुलिस ने बताया कि जब रेड मारी तो घर में न सिर्फ लोग ड्रग्स ले रहे थे बल्कि सामूहिक सेक्स भी कर रहे थे. इनमें से ज्यादातर लोग फ्रेंच नेशनल्स ही हैं. घर में पार्टी के लिए कॉलगर्ल्स और मेल प्रोस्टिट्युट भी बुलाए गए थे.

पुलिस को रेड में कई तरह के प्रतिबंधित ड्रग्स भी बरामद हुए हैं. अस्पताल के लोगों ने बताया कि वे बिना कपड़े पहने लोगों को खिड़कियों में से देख सकते थे, इसी के चलते पुलिस को बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...