आई. ए. एस. ने रक्तदान कर लोगों को किया जागरूक

0 20

बहराइच — स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने व समाज में रक्तदान को लेकर व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान एवं डोनर पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान नानपारा तहसील के उपजिलाधिकारी व प्रशिक्षु आई ए एस गौरांग राठी ने रक्तदान कर लोगो से इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही जिससे आपात स्थितियों में लोगों को रक्त की कमी न हो सके । इस मौके पर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित रक्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी ज़रूरतमन्दों को उच्च गुणवत्ता का सुरक्षित रक्त ससमय उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है जिससे रक्त की कमी के कारण किसी का जीवन समाप्त न होने पाये।

Related News
1 of 1,456

उप जिलाधिकारी नानपारा गौरांग राठी आईएएस ने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ किसी की जिन्दगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुंचता है। नियमित तौर पर रक्तदान करने से फालतू लौह तत्व शरीर से बाहर चला जाता है। जिससे हृदयाघात का जोखिम एक तिहाई तक कम हो जाता है। साथ ही रक्त भी नया हो जाता है। उन्होंने मौजूद लोंगो का आहवान करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और रक्त दान करें। जिससे किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में लोगो को रक्त की कमी न हो ।

रक्तदान शिविर में उप जिलाधिकारी नानपारा गौरांग राठी आईएएस व आकांक्षा समिति की अध्यक्ष पूर्वा भूवनेश  सहित 34 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों का जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।   

(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...