हिन्दुस्तान में रहना है तो वन्देमातरम कहना होगा नहीं तो…! साध्वी प्राची

0 25

अलीगढ़ — हाथरस के कस्बा सिंकन्द्रा राऊ में साध्वी प्राची को पुलिस द्वारा कासगंज जाने से रोके जाने के बाद अलीगढ़ पहुंची प्राची साध्वी ने कहा कि हिन्दुस्तान में रहना है तो वन्देमातरम कहना होगा नही तो पाकिस्तान जाना होगा।

हमने मुजफ्फरनगर ,दादरी के बाद अब कासगंज में चंदन को खो दिया।वन्देमातरम का विरोध करने वालों के साथ कड़ी कार्य वाही करने के साथ हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र से समुदाय विशेष के लोगों को निकाल दिया जाना चाहिये।कासगंज की घटना में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही है।पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की सपा वाली मानसिकता नही बदली है इस बात की शिकायत वह मुख्यमंत्री योगी से करेंगी ।

बता दें कि अलीगढ़ में एटा सांसद राजवीर सिंह के घर पहुंची साध्वी प्राची ने मीडिया से रुबरु होकर कहा कि मुजफ्फरनगर में सचिन और गौरव,दादरी में अखिलाख कांड के बाद जेलर ने जेल में राहुल को पीटपीट कर मार डाला।अब कासगंज में गणतंत्र दिवस के अवसर PAR तिरंगा रैली में वंदे मातरम और भारत माता के जयकारे लगाने पर समुदाय विशेष ने विरोध किया जिससे यह वबाल हुआ।

Related News
1 of 1,456

जिसमे एक हिन्दू कार्यकर्ता चंदन की मौत हो गयी।आज में उसके परिवार को ढांढस बंधाने के लिए कासगंज जा रही थी,तो मुझे पुलिस ने सिकंदराराऊ में रोक लिया और कासगंज नही जाने दिया गया। कासगंज में हुई घटना पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही है।

अधिकारी अभी सपा वाली मानसिकता से बाहर नही निकल पा रहे है।इस बात की शिकायत में मुख्यमंत्री योगी जी से करूँगी।आख़िलाक कांड के बाद पुलिस ने हिंदुओं के गांव खाली करा दिये थे।आज समुदाय विशेष क्षेत्र में रहने वाले हिन्दू बिल्कुल सुरक्षित नही है।हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र में रहने वाले समुदाय विशेष के लोगो को बाहर निकाल देना चाहिए।जो लोग वन्दे मातरम का विरोध कर रहे है उन्हें समझ लेना चाहिए कि हिंदुस्तान में रहना है तो वन्दे मातरम कहना होगा नही तो पाकिस्तान जाना होगा।

(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...