प्रतापगढ़ — संग्रामगढ़ थाने के बलियापुर कामापट्टी गांव की विधवा महिला एक साल से अधिक से मुकदमा दर्ज कराने को थाने के चक्कर काट रही है। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जनवरी 2019 से पीड़ित महिला थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन मामलों को पचाने में माहिर पुलिस ने साल भर से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की।
दरअसल महिला का आरोप है कि उसने 15 जनवरी 2019 को उसके घर मे चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करने की एक तहरीर दी लेकिन पुलिस ने लगभग साल भर बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की। महिला का दावा है कि संग्रामगढ़ थाने की पुलिस 7 हजार रुपये मांग रही है। थाने से लेकर आलाधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई न होने के चलते आत्महत्या को मजबूर हो चुकी है।
वहीं विधवा महिला ने शिकायतिपत्र में बताया है कि घटना के वक्त पति के पास दिल्ली में थी और पति की मौत के बाद वापस गांव आ गई, जहां उसके घर का ताला तोड़कर रुपया और जेवरात गायब कर दिया गया था आसपास पूंछतांछ में पता चला कि पप्पू हरिजन और और उसकी पत्नी ने चोरी की थी तब से विधवा थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।