पत्नी और बेटे के साथ जेल भेजे गए आजम खान
न्यूज डेस्क — सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोर्ट ने एक मामले में रामपुर से सांसद मोहम्मद आज़म खान, उनके पुत्र अब्दुल्ला तथा पत्नी तनज़ीन फातिमा को रामपुर की अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
बता दें कि पिछले साल उत्तर प्रदेश की सरकार आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए थे. इनमें से ज्यादातर मामले भूमि अधिग्रहण के हैं. पिछली कई सुनवाई में आजम खान कोर्ट में पेश नहीं हुए थे जिसकी वजह से कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है. वहीं कोर्ट ने इससे पहले आजम खान की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने उत्तर पुलिस को आदेश दिया है कि वह आजम को 17 मार्च को पेश करें. आजम खान व उनका परिवार 2 मार्च तक जेल में ही रहेंगे.