कानपुरः पिता ने बेटे को तंत्र-मंत्र से मारने का बुजुर्ग पर लगाया आरोप
कानपुर–बीते दिनों जन्मदिन वाले दिन गुड़गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी वहीं मृतक के घर पर एक धमकी भरा पत्र मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया।
परिजनों का आरोप है कि रतनपुर में रहने वाले एक तांत्रिक ने वह पत्र भेजा है और उसमें लिखा है कि तुम्हारे बेटे को अपने तंत्र विद्या से मारा है और अब पूरे घर का सर्वनाश कर दूंगा। परिजनों ने पनकी थाने में बुजुर्गों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।
मृतक ऋषभ शर्मा के पिता राजेश शर्मा का आरोप है कि करीब 15 साल से पनकी रतनपुर में रहने वाले बिहारी लाल तिवारी का घर मे आना जाना है। बेटे ऋषभ की जन्म कुंडली भी पंडित बिहारी लाल तिवारी ने बनाई थी। बीते दिनों बेटे की मौत के कुछ दिन बाद घर पर डाक द्वारा एक धमकी भरा पत्र आया जिसमे लिखा था कि मैंने अपनी तंत्रमंत्र विद्या से तुम्हारे बेटे को मार दिया है। अब तुम्हारे पूरे घर का सर्वनाश कर दूंगा। पत्र मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। कुछ दिन बाद फिर से एक दूसरा पत्र मिला जिसमे लिखा था कि अब तुम्हारे दूसरे बेटे की मौत होने वाली है। दूसरे मिले पत्र से परिजन हैरान हो गए। तभी पंडित बिहारी लाल तिवारी के हाथों से बनी कुंडली की राइटिंग का मिलना किया गया तो राइटिंग शेम थी।
जिसके बाद परिजन राइटिंग मिलान के लिए फॉरेंसिक लैब ले गए जहां यह सिद्ध हो गया कि कुंडली की राइटिंग और प्राप्त धमकी भरे पत्र की राइटिंग सेम है। जिसके बाद बुधवार की देर शाम परिजन बिहारी लाल तिवारी के घर पहुंच गए और हंगामा किया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई ।
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)