योगी मंत्रिमंडल का विस्तार कल, मंत्री स्वाति सिंह की छुट्टी तय !

0 98

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार बुधवार 21 अगस्त को होगा।  वहीं राजभवन में होने वाले नए मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजी जा चुकी है.

माना जा रहा है कि पश्चिम यूपी से योगी कैबिनेट को नये चहरे को शामिल किया जा सकता है. साथ ही पूर्वांचल के कई चेहरों को भी प्रमोशन दिया जा सकता है. इतना ही नहीं नॉन परफ़ॉर्मर मंत्रियों की छुट्टी भी तय है.सूत्रों की माने तो नॉन परफ़ॉर्मर मंत्रियों की लिस्ट में स्वाति सिंह का नाम भी शामिल है.

Related News
1 of 614

ऐ नये चेहरे हो सकते है शामिल

खबर मिल रही है करीब एक दर्जन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.जिसमे बुक्कल नवाब (एमएलसी), उदयभान सिंह (फतेहपुर सीकरी), कपिल देव अग्रवाल( मुजफ्फरनगर), अशोक कटारिया (एमएलसी), विद्यासागर सोनकर (एमएलसी), विजय बहादुर पाठक (एमएलसी),  अनिल शर्मा (बुलंदशहर), पंकज सिंह (गौतमबुद्धनगर), संजीव राजा (अलीगढ़), नीलिमा कटियार (कानपुर), दल बहादुर कोरी (राय बरेली), आशीष पटेल (अपना दल ) के नाम को लेकर चर्चा है.

साथ ही कहा जा रहा है कि करीब चार स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोट भी किया जा सकता है. इनमें महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, अनिल राजभर और उपेंद्र तिवारी का नाम शामिल है.

गौरतलब है कि योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार 19 अगस्त को होना था, लेकिन अचानक इसे टाल दिया गया था. कहा जा रहा था कि कुछ नामों पर असहमति की वजह से कैबिनेट विस्तार को टाला गया. अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा किस तरह से इस विस्तार में क्षेत्रीय व जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश करती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...