योगी के मंत्री का बेतुका बयान-‘खाने के बाद वज्रासन करें ड्राइवर’

0 60

लखनऊ–योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आगरा बस हादसे के बाद बुधवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सलाह दी कि बस ड्राइवर ढाबे में खाना खाने के बाद वज्रासन करें, नहीं तो जब वह 20 मिनट तक आराम करें। 

Related News
1 of 1,456

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई घटना को केंद्र में रखते हुए अधिकारियों से कमियों और सुझावों पर कई घंटे चर्चा हुई। परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए बस चालकों को भोजन के बाद 20 मिनट वज्रासन करना चाहिए। इससे बस हादसों पर अंकुश लगेगा। उनका मानना है कि भरपेट भोजन करने पर झपकी आने लगती है। मंत्री ने क्षेत्रीय प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस नई व्यवस्था को प्रभावी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा चौकसी बढ़ाएंगे। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार विशेषकर तड़के और रात में तेज रफ्तार के खतरों को लेकर पूर्व में आगाह कर चुके हैं। 

बता दें कि दुर्घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने आगरा गये सिंह ने कहा कि जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है, जिसमें कहा गया है कि चालक को झपकी आने की वजह से दुर्घटना हुई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...