मेरठ में बड़ी ‘गोल्ड लूट’ की वारदात का खुलासा, 3 बदमाश STF के हत्थे चढ़े
मेरठ — यूपी एसटीएफ व मेरठ की स्थानीय पुलिस ने संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी.जिले में गुरुवार को हथियारबंद बदमाशों द्वारा दी गई लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि मेरठ के बेगमपुल रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने 15 किलो सोने के आभूषण लूट लिए थे. जिनकी कीमत 3 करोड़ बताई जा रही हैं. वारदात को अंजाम देने में बदमाशों को करीब 5 मिनट लगे थे.इस वारदात के बाद मेरठ पुलिस कंपनी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई थी.
मेरठः बेखौफ बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी से लूटा 3 करोड़ का सोना
जिले में हुई करोड़ों की लूट के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. कंपनी की कर्मचारी सोनिया और साक्षी ने बताया कि दोनों बममाशों ने मुंह पर कप़ड़ा बांध रखा था और यह मेर सभी लोकल भाषा में बोल रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि लूट की वारदात के दौरान बदमाशों के साथी कंपनी के दफ्तर के नीचे भी मौजूद थे. कर्मचारियों का कहना है कि जाते समय बदमाशों की बाइक स्टार्ट नहीं हुई, जिसके बाद लूट के सोने के साथ यह पैदल ही घटनास्थल से फरार हो गए.
(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)