सवारियों से भरी बस को भगा ले गए 3 युवक, उसके बाद जो हुआ…

बस में बैठी सवारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

0 507

 

हरियाणा के सिरसा बस अड्डा से आज रानियां-बणी रूट पर जाने वाली हरियाणा रोडवेज की सवारियों से भरी बस को 3 युवक भगा ले गए। बस में बैठी सवारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सवारियों को लगा कि बस चालक व परिचालक असली हैं। बस में करीब दो दर्जन सवारियां थीं।

कानपुर शूटआउट में बड़ा खुलासा, CO और SP के बीच हुई बातचीत का ऑडियो आया सामने

Related News
1 of 800

बस में ड्यूटी ऑफ होने के बाद घर लौट रहा एक परिचालक मौजूद था। बस को सही तरह ना चलाने पर उसे संदेह हो गया और उसने बस को अड्डा से चार किलोमीटर दूर पहुंचने पर रुकवाया। इस दौरान बस में सवार सवारियां भी डर के साये में ही रही। इसके बाद परिचालक ने बस अड्डा प्रशासन व पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि तीनों युवक नशे की हालत में थे।

बस में बैठे विभाग के परिचालक रणजीत सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी ऑफ करने के बाद घर लौट रहा था। चालक ने लापरवाही से बस चलाई। पुराना बस अड्डा भी बस नहीं रोकी। बस में सवारियां निर्धारित संख्या 30 से कम थी, इसलिए बस को रोककर सवारियां उठानी चाहिएं थी। इस पर उसे संदेह हो गया,उसने चालक से पूछा, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इसके बाद भीड़भरे बाजार से निकलने के बाद जब बस आईटीआई कॉलेज के आगे से निकली तो उसने जबरदस्ती चालक को पकड़कर बस रूकवाई। परिचालक ने बताया कि दो युवक खुद को महेन्द्रगढ़ का रहने वाला तो एक युवक गांव बणी का निवासी बता रहा है।

उन्होंने इसके बाद पुलिस व रोडवेज प्रशासन को सूचित किया। तीनों युवकों को बस अड्डा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब यहां सवाल यह उठता है कि बस में ड्यूटी दे रहे ड्राइवर व परिचालक उस समय कहां थे, जब अज्ञात युवक बस को लेकर जा रहे थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments