सुलझ गया देश का सबसे बड़ा ‘ सुप्रीम कोर्ट विवाद ‘
नई दिल्ली– सुप्रीम कोर्ट में चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उठा विवाद सुलझ गया है। आज चारों न्यायाधीश अदालत पहुंचे और अपना नियमित काम शुरू किया। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने भी मीडिया से कहा कि विवाद सुलझ चुका है।
बार काउंसिल के चेयरमैन मनन मिश्रान ने कहा बाहर वाले जैसे राजनीतिक पार्टियों ने मामले का फायदा उठाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया। दरअसल, लोकतंत्र को खतरे में बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के चारों जज वापस अपने काम पर लौट आए हैं। सुप्रीम कोर्ट जजों के बीच पनपा विवाद अब खत्म होता नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एमबी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने संवाददाता सम्मेलन कर प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ टिप्पणी की थी। साथ ही, उन्होंने मामलों को चुनिंदा तरीके से आवंटन किए जाने और कुछ न्यायिक आदेशों पर सवाल खड़े किए थे।