यूपी बोर्ड: परीक्षा मूल्यांकन का शिक्षकों ने सिर मुंडवाकर किया बहिष्कार
हरदोई–उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अपने मानदेय की मांग को लेकर बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार कर आंदोलन करने में जुटे वित्तविहीन शिक्षकों ने आज अपने आंदोलन के तहत मूल्यांकन केंद्र के बाहर अपने सर मुंडवा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और मांगे न माने जाने तक कार्य बहिष्कार लगातार जारी रहने का दावा किया।
जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन केंद्र के बाहर ही मूल्यांकन का बहिष्कार करते हुए वित्तविहीन शिक्षक सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं। इन वित्तविहीन शिक्षकों की मांग है कि पिछली सरकार ने जो उनको मानदेय दिया था वह इस सरकार ने देने की बजाय और उनसे छीन लिया है। वित्तविहीन शिक्षक अपनी कई मांगों के साथ लगातार सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कापियों के मूल्यांकन के कार्य का बहिष्कार करने में जुटे हुए हैं। अपने आंदोलन के इसी क्रम में आज 13 वित्त विहीन शिक्षकों ने अपने सर मुंडवाकर प्रदर्शन किया।