प्रतापगढ़: बीएसएनएल के ट्रांसमिशन रूम में विस्फोट से लगी भयानक आग

0 16

प्रतापगढ़– जिला मुख्यालय पर स्थित बीएसएनएल के ट्रांसमिशन रूम में विस्फोट के बाद स्विच रूम में अचानक एसी प्लांट में विस्फोट हो गया। हर तरफ आग फैल गई। कर्मचारी जान बचाकर नीचे की ओर भागने लगे।

देखते ही देखते पूरा परिसर जहरीले धुंए से भर गया जिसके चलते सांस ले पाना भी मुश्किल हो रहा था। बाहर से कर्मचारी तीन मंजिला इमारत की खिड़कियों को पत्थर मारकर तोड़ने में जुट गए। खिड़कियां अगर न टूटती तो विस्फोट के साथ बिल्डिंग भी धरासाई हो सकती थी। सूचना पर पहुची फायर विभाग चार गाड़िया आग पर काबू पाने की असफल कोशिश में जुटी है। जबकि इस धुंए की चपेट में पूरा मुहल्ला आ चुका है। लोगो को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है।

बीएसएनल के स्विचरूम को कई मोबाइल सेवा देने वाली कम्पनियां इस्तेमाल करती है। इस हादसे के चलते मोबाइल और लैंडलाइन सेवा तो ध्वस्त हो गई। जिसे बहाल होने में महीनों के समय लग सकता है। इस घटना के बाद बैंको का भी लेनदेन ठप्प हो गया क्योकि ज्यादातर बैंको में बीएसएनएल की लीज लाइन का ही इस्तेमाल होता है। हालांकि आग से हुई क्षति का आकलन आग बुझने के बाद ही हो पायेगा।

Related News
1 of 296

फायर फाइटर के सामने सबसे बड़ी चुनौती बिल्डिंग के भीतर प्रवेश की है क्योंकि उनके पास न तो ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था है और न ही अग्निरोधी ड्रेस ही है। हालांकि पुलिस अधिकारियो ने इलाहाबाद से ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क की मांग की गई है। बात यही खत्म नही होती पानी के लिए बारबार पुलिस लाइन जाना पड़ रहा है। जबकि मौके से पांच सौ मीटर दूर कम्पनी बाग के सामने फायर सर्विस के लिए पानी लेने के लिए पॉइंट था जो अब मिट्टी से पूरी तरह ढक चुका है नगर पालिका इलाके में गुजरे जमाने मे नौ पॉइंट थे लेकिन आज एक भी ढूढे नही मिलते।

लगभग एक लाख की आबादी के शहर में फायर ऑफिस के सिवा पानी की कोई व्यवस्था न होना नगर पालिका प्रशासन के निकम्मेपन का एक बड़ा प्रमाण है। 

(रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़ )

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...