प्याज के बढ़ते दामोें को लेकर सरकार ने जताई चिंता, आयात करने के दिए आदेश

0 13

नई दिल्ली –देश में आसमाम छूते प्याज के दामों को लेकर सरकार ने चिंता जताते हुए इसकी उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के मकसद से एमएमटीसी जैसी सरकारी व्यापार कंपनियों को इसका आयात करने की आज अनुमति प्रदान की।

 

Related News
1 of 1,065

उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश के श्रीवास्तव की अगुआई वाली मूल्य स्थरीकरण कोष प्रबंधन समिति की बैठक में इस संदर्भ में एक फैसला लिया गया। श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, ‘‘बैठक में बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नरम करने के लिए सरकारी एजेंसियों के जरिये प्याज का आयात करने का फैसला लिया गया।’’ 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सहकारिता संस्था नाफेड और लघु कृषक कृषि व्यवसाय कंसोटिर्यम (एसएफएसी) को उत्पादक क्षेत्रों से कमश: 10,000 टन और दो हजार टन की खरीद करने और इसे उपभोक्ता राज्यों को आपूर्ति करने को कहा गया है। श्रीवास्तव ने कहा,यह प्याज की उपलब्धता को बढ़ाने और कीमतों को नरम करने में मदद करेगा।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...