गांधीजी की मूर्ति को पहनाया मास्क , हिरासत में ‘आप’ और ‘बीजेपी’ के विधायक

0 14

नई दिल्ली– राजधानी की हवा जहरीली होती जा रही है, लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है। इससे बचाव के लिए सड़कों पर निकल रहे लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं, लेकिन बढ़ते प्रदूषण पर काबू न पा सकने में आप सरकार की विफलता का विरोध जताने की कड़ी में 11 मूर्ति पर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा और बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने महात्मा गांधी को भी मास्क पहना दिया है।  

Related News
1 of 1,065

 11 मूर्ति पर खड़ी मूर्तियों को मास्क पहनाने को लेकर दोनों नेताओं को चाणक्यपुरी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि कपिल मिश्रा और बीजेपी के विधायक सिरसा लगातार राजधानी में प्रदूषण का विरोध कर रहे हैं। कुछ दिन पहले जहरीली सांस लेने से लोगों को बचाने के लिए कनॉट प्लेस में उन्होंने मास्क बांटे थे। प्रदूषण को लेकर ये नेता लगातार केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदूषण पर काबू पाने की बजाय मौजूदा सरकार हरियाणा और पंजाब सरकार से मुलाकात करने की बात करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया जा रहा। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...