उत्तर भारत को घने कोहरे ने ढंका,उड़ानें रद्द, कई ट्रेनें प्रभवित

0 34

नई दिल्ली–दिल्ली में नए साल का स्वागत घने कोहरे ने किया। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में लगातार दूसरे दिन सोमवार को घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है, जिसका सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा है।

Related News
1 of 296

घने कोहरे की वजह से 5 घरेलू और 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है जबकि एक उड़ान को रद्द कर दिया है। कोहरे की वजह से दिल्ली आने और यहां से जाने वाली करीब 220 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। रनवे पर विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सस्पेंड कर दिया गया है।

घने कोहरे की वजह से रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो ज्यादातर ट्रेनें अपने तय समय से घंटों की देरी से चल रही हैं, इस वजह से यात्री स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक रेंग रही है। सुबह कुछ ही मीटर दूर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...