ज़हीर-सागरिका के रिसेप्शन में कई स्टार खिलाड़ियों ने की शिरकत,विराट-अनुष्का ने लगाए ठूमके

0 20

स्पोर्ट्स डेस्क — ज़हीर ख़ान और सागरिका घाटगे के रिसेप्शन पर कई स्टार खिलाड़ियों ने शिरकत की.इस मौके पर नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे थे.इस दौरान विराट-अनुष्का,ज़हीर और सागरिका के साथ जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं.जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Related News
1 of 164

बता दें कि ज़हीर-सागरिका के रिसेप्शन में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सानिया मिर्ज़ा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और अजीत अगरकर जैसे क्रिकेट की दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने शिरकत की. विराट श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर रिसेप्शन में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. कोहली ने नागपुर में हुए दूसरे मुकाबले में आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हुए 267 गेंदों में 213 रन बनाए और भारत को बड़ी जीत दिलाई.इस मैच में कोहली के अलावा मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा जिससे भारत ने चौथे दिन श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों से मात दी..

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...