Dhanashree-Chahal : तलाक की खबरों के बीच चहल ने किया भावुक पोस्ट

1

Dhanashree-Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के अलग होने की खबरे सामने आ रही है। इस बीच युजवेंद्र चहल एक भावुक पोस्ट शेयर किया है जो उनकी निजी जिंदगी में चल रही परेशानियों पर रोशनी डालता है। इस पोस्ट के चारिए चहल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। शनिवार देर शाम की इस इंस्टा स्टोरी ने अफवाहों को और हवा दे दी है।

दरअसल, शनिवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के संभावित तलाक की अफवाह फैली। कहा गया कि दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में उनके करीबी लोगों के हवाले से तलाक का दावा भी किया गया।

Chahal-Dhanashree: चहल का भावुक पोस्ट हुआ वायरल

चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को सुर्खियों में लाती है। आप अपनी यात्रा जानते हैं। आप अपना दर्द जानते हैं। आप जानते हैं कि आपने यहां तक ​​पहुंचने के लिए क्या किया है। दुनिया जानती है, आप मजबूती से खड़े हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आपने अपने पिता और मां को गौरवान्वित करने के लिए पसीना बहाया। हमेशा एक गर्वित बेटे की तरह खड़े रहो।”

2020 में की थी चहल-धनश्री ने शादी

Related News
1 of 619

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त 2020 को यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से सगाई की थी। उन्होंने रियलिटी शो झलक दिख जा में भी हिस्सा लिया था और 22 दिसंबर 2020 को गुरुग्राम में एक निजी समारोह में दोनों ने शादी कर ली थी। हाल के दिनों में धनश्री ने चहल के समर्थन में पोस्ट भी किया था लेकिन फिर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और जताया कि शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

वैसे साल 2023 में भी धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा था। कोरियोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया था, जिसके बाद उनके मनमुटाव और अलगाव की खबरें सुर्खियों में आ गईं। हालांकि, युजवेंद्र चहल ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए फैन्स से अफवाह न फैलाने की अपील की थी।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...