Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

183

राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच सोमवार को खेले गए IPL 2024 के 38वें मैच में आरआर के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इतिहास रच दिया है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस लीग में ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले कोई भी नहीं कर पाया था।

दरअसल सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में चहल ने विकटों का दोहरा शतक बना डाला। इसी के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। चहल ने मोहम्मद नबी का विकेट लेकर 200 विकेट की उपलब्धि हासिल की।

बता दें कि IPL 2013 में डेब्यू करने वाले चहल ने 153वें मैच में यह मुकाम हासिल किया । चहल ( Yuzvendra Chahal ) आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। आईपीएल में अब तक किसी भी गेंदबाज ने उनसे ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। वहीं, उन्होंने इस सीजन में अब 13 विकेट लिए हैं, जो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। उनके पास पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे रहने का मौका है।

ये भी पढ़ेंः- Mukhtar Ansari की जहर से हुई थी मौत ? विसरा रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Related News
1 of 270

युजवेंद्र चहल – 200
ड्वेन ब्रावो – 183
पीयूष चावला – 181
भुवनेश्वर कुमार – 174
अमित मिश्रा – 173

राजस्थान ने मुंबई को 9विकेट से रौंदा

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 179 रन बनाए थे। जिसे राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। यशस्वी 104 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने 38 रनों का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक वर्मा ने 45 गेंदों पर 65 रन और नेहाल वढेरा ने 49 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेजाब कुछ खास नहीं कर पाया। राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने पांच विकेट झटके।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...