यूट्यूबर Elvish Yadav को कोर्ट से बड़ी राहत, 5 दिन बाद मिली जमानत

0 303

ग्रेटर नोएडाः यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) को गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय से जमानत मिल गई है। उन्हें 50-50 हजार रुपये के दो बेल बॉन्ड जमा करने का निर्देश दिया गया है। एल्विश यादव को 17 मार्च को जेल भेज दिया गया था। अगले दिन सोमवार को गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में पेशी थी, लेकिन तीन दिन तक वकीलों की हड़ताल के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी।

एनडीपीएस की 6 धाराएं बढ़ा दी गई थीं

गुरुवार को भी जिला न्यायालय में एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुलिस ने धाराएं बढ़ा दीं। कोर्ट ने सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया था। जानकारी के मुताबिक, विनय के कहने पर राहुल नाम का युवक सांप और उसके जहर के साथ सपेरों की टोली के साथ बुकिंग पर रेव पार्टी में पहुंचता था। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस की 6 धाराएं बढ़ा दी थीं। इनमें से दो धारा 27 और 27ए को कोर्ट पहले ही हटा चुका है। अब एनडीपीएस की चार धाराएं एल्विश पर केंद्रित होंगी।

CSK New Captain: महेंद्र सिंह धोनी ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ? जानें बड़ी वजह

गौरतलब है कि 17 मार्च को सेक्टर-20 थाना पुलिस ने सांप तस्करी मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच की थी। यह एफआईआर बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स में पशु कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-49 इलाके में छापेमारी की।

Related News
1 of 284

पुलिस ने 9 जहरीले सांप किए थे बरामद

इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस को मौके से 20 एमएम सांप का जहर और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दो सिर वाले सांप और एक चूहा सांप शामिल थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वे एल्विश यादव की पार्टी में सांप और जहर सप्लाई करते थे। इसके बाद सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...